नेपाल में 26 नवंबर को आम चुनाव की घोषणा

Last Updated 22 Aug 2017 06:03:01 AM IST

नेपाल सरकार ने आगामी 26 नवंबर को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की है जिससे देश में 239 वर्ष पुरानी राजशाही और गृहयुद्ध के खात्मे के बाद एक दशक से लागू लोकतां में जारी राजनीतिक संकट के खत्म होने के आसार हैं.


नेपाल में आम चुनाव की घोषणा

नेपाल में 2015 में लागू किये गये प्रथम गणतांत्रिक संविधान में दी गयी समय सीमा के अनुरूप 21 जनवरी 2018 के पहले देश की नई संसद का गठन किया जाना है.

देश के विधि एवं न्याय मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने चुनाव की तारीख को लेकर कैबिनेट के निर्णय की पुष्टि करते हुए रायटर से कहा कि नेपाली जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उत्सव मनाएगी. उन्होंने कहा, यह एक बड़ा उत्सव होने वाला है. इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि नये संविधान के तहत कायम संघीय प्रणाली में गठित सात राज्य विधानसभाओं के चुनाव भी इसी दिन होंगे.

सरकार की ओर से संसदीय चुनाव कराने की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही नेपाल के विधि निर्माताओं ने सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें सरकार ने अल्पसंख्यक मधेसी समुदाय की कुछ मांगों को पूरा करने के लिए संविधान में संशोधन करने का प्रस्ताव रखा था. नेपाल के दक्षिणी भाग और भारत की सीमा से सटे भू-भाग में रहने वाले मधेसी समुदाय के लोग सरकार में अपनी भागीदारी की मांग कर रहे हैं.

मधेसी समुदाय के नेता हृदयेश त्रिपाठी ने रायटर को बताया कि संसदीय चुनाव से पहले मधेसी समुदाय अपनी मांगों को प्रमुखता के साथ सामने रखेगा. श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारी मांगों की केवल हार हुई है, हमारी मांगें मरी नहीं हैं.

संसदीय चुनाव प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा के लिये एक निजी विजय होगी जिन्हें नेपाल के आखिरी राजा ज्ञानेन्द्र ने 2002 में अयोज्ञ करार देकर प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. राजा ज्ञानेन्द्र ने उन्हें माओवादी उग्रवाद को नियंत्रित करने एवं चुनाव कराने में विफलता को लेकर पद से हटाया था.

गौरतलब है कि पड़ोसी देश नेपाल 2006 में एक दशक लंबा माओवादी संघर्ष खत्म होने और इसके दो वर्ष बाद राजशाही की समाप्ति के बाद से ही राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है.

आर्थिक तौर पर पिछड़े देश नेपाल में 2008 से अब तक यानी नौ वर्ष में नौ सरकारें बदल चुकी हैं. नेपाल की दो करोड़ 80 लाख की आबादी एशिया की सबसे गरीब आबादियों में से एक है जहां प्रतिव्यक्ति आय दो डॉलर प्रतिदिन से कम है.      

राजनीतिक अस्थिरता के बीच 2015 के भीषण भूकंप की विभीषिका से भी देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार को गहरा धक्का लगा है.

वहीं इसी बीच नेपाल के निचले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि नेपाल में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर पड़ोसी देश चीन समेत भारत की भी नजर है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment