माली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना मुख्यालय पर हमला, 7 मरे

Last Updated 15 Aug 2017 07:22:48 AM IST

उत्तरी माली के टिंबकटू में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के मुख्यालय पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया जिसमें सात लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए.


उत्तरी माली के टिंबकटू में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के मुख्यालय पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया. (फाइल फोटो)

वक्तव्य के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति सेनाओं ने भी छह बंदूकधारियों को मार गिराया. बंदूकधारियों की तरफ से भीषण गोलीबारी में पांच सुरक्षाकर्मी समेत एक ठेकेदार की मौत हो गयी.
माली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के शीर्ष अधिकारी महामत सालेह अन्नादिफ ने कहा, मेरे पास दोउनटजा में आतंकवादी हमले के तुरंत बाद यहां आतंकवादियों की ओर से कायराना  हमले की निंदा करने के लिए ज्यादा शब्द नहीं है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने कहा था कि मध्य माली के मोपती क्षेा के दोउनटजा में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमले किए हैं जिसमें माली का एक जवान और एक संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का जवान मारा गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment