जॉर्डन में इजरायली दूतावास में गोलीबारी, दो की मौत

Last Updated 24 Jul 2017 06:21:46 AM IST

जॉर्डन की राजधान अम्मान में इजरायल के दूतावास के परिसर में हुई गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.


जॉर्डन में इजरायली दूतावास में गोलीबारी (फाइल फोटो)

जॉर्डन के सुरक्षा सूत्रों ने इस जानकारी को देते हुये कहा कि इजरायली दूतावास राजधानी के अतिसुरक्षा वाले इलके में है और गोलीबारी के बार पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है.    

पुलिस ने बताया कि इजरायली दूतावास परिसर की एक इमारत में कल हुई गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस गोलीबारी की घटना कैसे घटी.

हाल के दिनों में जॉर्डन के नागरिकों में इजरायल के खिलाफ सार्वजनिक तौर विरोध बढ़ा है. जॉर्डन के अधिकारियों ने यरूशलेम स्थित अल-अक्सा मस्जिद के बाहर इजरायल के द्वारा लगाये गये मेटल डिटेक्टरों को हटाने की मांग की है. इजरायल ने हाल में फिलीस्तीन के साथ हुई हिसां के बाद यहां मेटल डिटेक्टर लगा दिया है.



हिंसा और मेटल डिटेक्टर के विरोध में शुक्रवार को जॉर्डन में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुये हजारों लोगों ने इजरायल के खिलाफ जेहाद छेड़ने की मांग की.
 
जॉर्डन में फिलीस्तीनी मूल के नागरिक बड़ी संख्या में रहते है.

 

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment