ओबामा ने कहा, अमेरिका आज 8 साल पहले से बेहतर

Last Updated 11 Jan 2017 06:33:13 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में मंगलवार को शिकागो में आखिरी बार देश की जनता को संबोधित किया. 44वें राष्ट्रपति ने शिकागो में विदाई भाषण देते हुए राष्ट्रपति पद के दौरान किए गए अपने कामों की सराहना की.




अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, "हर पैमाने पर अमेरिका आज आठ साल पहले की तुलना में और बेहतर और मजबूत हुआ है."

उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हारने वाली अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश में कहा कि बदलाव लाने की अपनी क्षमता को कभी कम ना आंके. इसका समापन उन्होंने अपने चिरपरिचित वाक्य \'यस वी कैन\' (हां, हम कर सकते हैं) से किया.

उन्होंने सभी अमेरिकियों से एक-दूसरे के नजरिए से चीजों पर विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "हमें ध्यान देना होगा और सुनना होगा."

उन्होंने कहा कि आप किसी चीज से थक जाए तो एक साथ संगठित होकर कार्य करें.

शिकागो से पहली बार 2008 में जीत की घोषणा करने वाले ओबामा ने दोबारा इसी स्थान से 20 हजार अमेरिकियों के बीच विदाई भाषण दिया.

उन्होंने कहा कि दूसरों में अच्छाई का भरोसा करना एक जोखिम हो सकता है. लेकिन, जब कभी बदलाव की जरूरत महसूस हो तो इस जोखिम को उठाना चाहिए.

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति चुनावों में अपनाए हथकंडों की ओर इशारा करते हुए ओबामा ने लोगों से हालात का डट कर सामना करने का आग्रह किया.

उन्होंने पिछले आठ सालों के दौरान युवा स्नातकों और अधिकारियों से मुलाकात के उदाहरण का हवाला दिया.

अपने संबोधन में ओबामा ने सीरिया के एक शरणार्थी बच्चे के लिए अपने घर की पेशकश करने वाले एक बच्चे का भी जिक्र किया.

ओबामा 2008 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे. वह अब 55 साल के हैं.

20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा प्रशासन की कई नीतियों में बदलने की प्रतिबद्धता जताई है.

\'बीबीसी\' की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपतियों के बीच सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण अमेरिकी लोकतंत्र की प्रमाणिकता को साबित करता है.



सीएनएन ने ओबामा के हवाले से बताया, "जब मैं पहली बार शिकागो आया था, तब मेरी आयु 20 वर्ष के करीब थी. मैं अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था और अपने जीवन का लक्ष्य खोज रहा था."

ओबामा का संबोधन उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर मैककॉर्मिक प्लेस में हुआ.

इस विदाई भाषण के दौरान ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी पत्नी जिल बिडेन भी मौजूद रहे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment