पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के अनुकूल देश के रूप में जाना जाएगा : शरीफ

Last Updated 11 Jan 2017 06:19:16 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पंजाब में कटासराज मंदिर परिसर में बुधवार को एक जलशोधन संयंत्र का उद्घाटन किया और कहा कि पाकिस्तान जल्द ही अल्पसंख्यकों के अनुकूल देश के रूप में जाना जाएगा.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

कटासराज के प्राचीन मंदिर के तालाब के चारों ओर बौद्ध स्तूप, कुछ मध्ययुगीन मंदिरों और पुरानी हवेलियों, आवासीय भवनों के अवशेष हैं, जिन्हें हिंदू पवित्र मानते हैं.

मंदिर परिसर भगवान शिव को समर्पित है और पाकिस्तान का पवित्रतम मंदिर माना जाता है.

जलशोधन संयंत्र कटासराज मंदिर आने वाले हिंदुओं को साफ पानी उपलब्ध कराएगा. इस मौके पर धार्मिक मामलों के मंत्री सरदार मुहम्मद यूसुफ और शरणार्थी ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्दीकी फारूक भी उपस्थित थे.

शरीफ ने मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों का भी दौरा किया, जहां उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया.

माना जाता है कि यह मंदिर महाभारत के समय का है और कटासराज मंदिर की नींव स्वयं भगवान कृष्ण ने रखी.



प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की मेजबानी व सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ने और अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों का विस्तार करने के संबंध में निर्देश दिए हैं.

शरीफ के मुताबिक, वह बाबा गुरु नानक एवं गंधार विश्वविद्यालय के निर्माण में पूरा सहयोग देंगे.

कुछ ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए शरीफ ने कहा कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के साथ समान व्यवहार इस्लामी आस्था का हिस्सा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment