हिलेरी को ट्रंप पर 12 अंकों की बढ़त

Last Updated 24 Oct 2016 05:54:37 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर 12 अंकों की बढ़त हासिल है और देश के संभावित मतदाताओं में उनके प्रति समर्थन बढ़कर 50 प्रतिशत तक हो गया है.




अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन
 
यह जानकारी \'एबीसी न्यूज\' के ताजा चुनाव सर्वेक्षण से मिली है. टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार, चुनाव सर्वेक्षण दर्शाता है कि हिलेरी को 50 प्रतिशत और ट्रंप को 38 प्रतिशत मतदाताओं ने समर्थन दिया है, जबकि लिबरटेरियन पार्टी के गैरी जॉनसन का 5 प्रतिशत तथा ग्रीन पार्टी की जिल स्टीन का 2 प्रतिशत लोगों ने समर्थन किया है.
 
यह चुनाव सर्वेक्षण तीसरी राष्ट्रपति बहस के तुरंत बाद आया है. बहस के बाद सीएनएन/ओआरसी के जनमत सर्वेक्षण में क्लिंटन को विजयी दर्शाया गया.
 
टीवी चैनल एबीसी के चुनाव सर्वेक्षण के अनुसार, महिलाओं के बीच क्लिंटन को 20 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है, जबकि पुरुषों के बीच 3 प्रतिशत की बढ़त मिली है. साल 2016 के राष्ट्रपति के चुनावी दौर में पुरुषों का बराबर झुकाव ट्रंप की ओर रहा है.
 

सभी स्तर के शिक्षित मतदाताओं के बीच क्लिंटन आगे हैं, लेकिन बिना कॉलेज की डिग्री वाले मतदाताओं के बीच उनकी 3 प्रतिशत की बढ़त, कॉलेज डिग्रीधारक मतदाताओं के बीच उनकी 20 प्रतिशत की बढ़त से काफी कम है.
 
उधर ट्रंप की श्वेत संगठनों, गैर कॉलेज शिक्षित मतदाताओं पर अच्छी पकड़ बनी हुई है. इन समूहों में उन्हें 55 से 36 प्रतिशत तक समर्थन हासिल हुआ है.
 
टीवी चैनल एबीसी का चुनाव सर्वेक्षण 20 से 22 अक्टूबर के बीच किया गया और इसमें 874 संभावित मतदाताओं को शामिल किया गया. इसमें 3.5 प्रतिशत त्रुटि की गुंजाइश है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment