काबुल में प्रदर्शन के दौरान आत्मघाती धमाकों में 50 लोगों की मौत

Last Updated 23 Jul 2016 05:01:16 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रदर्शन के दौरान आत्मघाती धमाकों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.




काबुल में प्रदर्शन
 
काबुल का यह इलाका एक धमाके से हिल गया जहां सैकड़ों शिया हजारा एक अहम बिजली ट्रांसमिशन लाइन के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे.
 
विस्फोट की जगह पर हजारा समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. हजारा समुदाय के लोग बिजली सप्लाई की नई लाइन को उनके प्रांत से हटाने के फैसले के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे.
 
इस समुदाय के लोग कई बार कथित भेदभाव और हिंसा का शिकार होते रहे हैं.
 
काबुल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख फ्रैदून ओबैदी ने बताया कि धमाके की प्रकृति के बारे में अब तक कुछ ब्योरा नहीं मिल सका है. 
 
 
पुलिस का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था.
    
इस बीच, अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 50 मृतकों एवं घायलों को काबुल अस्पताल ले जाया गया है. 
 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment