सिख समूह ने फेसबुक पर ठोका मुकदमा

Last Updated 03 Jun 2015 09:25:18 PM IST

अमेरिका स्थित एक सिख मानवाधिकार समूह ने भारत में उसके पेज को भारत सरकार के कहने पर प्रतिबंधित करने के लिए फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर किया.




सिख समूह ने फेसबुक पर ठोका मुकदमा (फाइल फोटो)

सिख फोर जस्टिस ने कैलिफोर्निया अमेरिकी जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है और कहा है कि फेसबुक को भारत में एसएफजे के पेज पर रोक को हटाना चाहिए. संगठन ने साथ ही अदालत से यह आदेश देने की अपील की है कि फेसबुक को उसके पेज के संबंध में भारत सरकार के साथ हुए सभी प्रकार के पत्र व्यवहार को पेश करना चाहिए.

साथ ही एसएफजे ने कहा है कि अदालत फेसबुक को भविष्य में समूह के पेज को प्रतिबंधित करने से रोकने का भी आदेश दे. एसएफजे के मुकदमे के संबंध में फेसबुक के पास अपना जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय है.

एसएफजे ने आरोप लगाया है कि ईसाई, मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों का जबरन हिंदू धर्म में धर्मांतरण कराने के खिलाफ चलाए गए उसके अभियान पर बदले की कार्रवाई के तहत भारत में उसके फेसबुक पेज को प्रतिबंधित किया गया है.

एसएफजे ने पिछले महीने कहा था कि भारत में 85 हजार से अधिक उसके समर्थक और इंटरनेट उपभोक्ता उसके फेसबुक पेज को नहीं देख पा रहे हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment