जानिए शुक्रवार, 9 मार्च, 2018 का राशिफल

Last Updated 09 Mar 2018 06:15:11 AM IST

पं. कृष्ण गोपाल मिश्र से जानिए शुक्रवार, 9 मार्च, 2018 का राशिफल को क्या कहते हैं आपके सितारे.


शुक्रवार, 9 मार्च, 2018 का राशिफल

राष्ट्रीय फाल्गुन 18 शक् संवत् 1939. चैत्र कृष्ण अष्टमी, संवत् 2074, सौर (कुम्भ) फाल्गुन मास की 26, प्रविष्टें. जमादि-उस्सानी 20, हिजरी 1439 (मुस्लिम). शिशिर ऋतु. चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी अर्धरात्रियोत्तर 06:01 बजे तक तदन्तर नवमी तिथि शुरु. ज्येष्ठा नक्षत्र अर्धरात्रियोत्तर 03:27 बजे तक तदन्तर मूल नक्षत्र शुरु. वज्र योग सायं 17:51 बजे तक तदन्तर सिद्धि योग शुरु. चन्द्रमा वृश्चिक राशि का पूर्ण भोगकर अर्धरात्रियोत्तर 03:27 बजे धनु राशि में प्रवेश करेगा. श्री शितलाष्टमी, कालाष्टमी, अष्टका श्राद्ध, वैक्काष्टमी (केरल), वर्षीतप प्रारम्भ (जैन), स्थायीजय योग सूर्योदय से अर्धरात्रियोत्तर 03:03 बजे तक.



मेष : आर्थिक क्षेत्र में परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में असमर्थता संभव. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा.   
बृषभ : कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने का योग है. दायित्वों की समयानुकूल पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. महत्वपूर्ण क्षेत्र में आलस्य का त्याग करें. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.  
मिथुन : आर्थिक प्रगति के आसार बनेंगे. महत्वपूर्ण दायित्व अपनी पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी वाकपटुता का भरपूर लाभ प्राप्त करेंगे. नौकरी का वातावरण सुखद होगा.
कर्क : भौतिक आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी.  किसी पुराने मित्र से मिलने की इच्छा प्रबल होगी. निकट संबंधों में कुछ अप्रिय बातें दूरी पैदा करेंगी. मूल्यवान समय को व्यर्थ में जाया न होने दें.
सिंह : किसी इच्छित कार्य की पूर्ति से प्रसन्नता संभव. पूरा दिन अध्यात्मिक व पारंपरिक कार्यों में व्यतीत होगा. भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी लाएंगे. नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी. 
कन्या : कार्यों के अत्याधिक बोझ से मन परेशान होगा. अपनी समय की महत्ता को पहचाने और अपनी गुणवत्ता व क्षमता का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करें. जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा. 
तुला : कल्पनाओं से परे यथार्थता में जीने का प्रयत्न करें. अच्छे आचार-विचार से संबंधों में लोकप्रिय होंगे. अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें. पुरानी बातों को भूल कर मन को सकारात्मक दिशा दें.   
वृश्चिक : मधुरवाणी से सगे-संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. उच्च महत्वाकांक्षा ऊंची प्रगति के लिए प्रेरित करेगी. किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे. कार्यक्षेत्र में लाभकारी स्थिति से प्रसन्न होंगे. 
धनु : सब कुछ सामान्य होते हुए भी मन अरुचि का शिकार होगा. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. राजनीतिज्ञों के लिए लाभप्रद स्थितियों के आसार हैं. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग उत्साहित करेगा.
मकर : ईश्वरीय आस्था में वृद्धि होगी. सगे-संबंधों में नैतिक कर्त्तव्यों से विमुख न हों. भावुकता व्यावहारिक जगत के अनुकूल चलने में बाधक होगी. नये कार्यों में संलग्नता से लाभ संभव. 
कुंभ : आलस्य महत्वपूर्ण क्षेत्र में अवरोधक होगा. नये कार्यों में ब्यस्तता बढ़ेगी. किसी संबंधी अथवा स्वयं की अस्वस्थता से परेशान हो सकते हैं. सत्ता व राजकीय क्षेत्र के लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी.
मीन :  निराशावादी विचारों का त्याग करें. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment