मंगलवार 24 फरवरी 2014 का राशिफल

Last Updated 25 Feb 2014 12:03:32 AM IST

राष्ट्रीय फाल्गुन 06, शक् संवत् 1935. फाल्गुन कृष्ण एकादशी, संवत् 2070, सौर (कुंभ) फाल्गुन मास की 14, प्रविष्टें. रवि उस्सानी 24, हिजरी 1435 (मुस्लिम). शिशिर ऋतु.


मंगलवार 24 फरवरी 2014 का राशिफल


मेष : किसी महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति होने के आसार बनेंगे. घर-परिवार में व्यस्तता रहेगी. महत्वपूर्ण दायित्वों को समयानुकूल पूर्ति के लिए चिंतित होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र मे सफलताएं मिलेंगी.    
वृषभ : वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य संबंधी चिंताएं बढ़ेंगी. नये आसार से आत्मबल में वृद्धि होगी. रोजगार क्षेत्र में अनुकूल स्थिति मन को प्रसन्न रखेगी. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा.    
मिथुन : दायित्व अपनी पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगे. कानूनी मामलों में कठिनाइयां संभव. तामसिक विचारों पर नियंत्रण रखें. शासन-सत्ता के क्षेत्र में सफलताएं मिलेंगी. भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी.
कर्क : व्यावसायिक संबंधों में अपने व्यवहार का लाभ उठायेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति समुचित व्यवस्था के लिए मन प्रयत्नशील होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न तीव्र होगा.         
सिंह : किसी रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि पैदा होगी. पुराने संबंधों के भावनात्मक सहयोग से मन ओतप्रोत रहेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ नई तब्दीली रुचिकर होगी. राजकीय क्षेत्र कुछ परिवर्तन से लाभ के आसार बनेंगे.     
कन्या : मानसिक अवसाद व कार्य-पेशे में अरुचि से आर्थिक संकट की आशंका बनेगी. अच्छी भावनाओं के बावजूद कटु वाणी से संबंधों में कटुता की आशंका है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
तुला : कोई अचल सम्पत्ति संबंधी तनाव मन को चिंतिंत करेगा. नई-नई महत्वाकांक्षी योजनाएं बनेंगी किंतु समुचित व्यवस्था न होने से पूर्ति में अवरोध होगा. पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगी. आलस्य कतई न करें.
वृश्चिक : अपने कार्यों को समयानुकूल पूर्ण करने का प्रयत्न करें. निर्थक दूसरों की अलोचना न करें. संबंधों में भावनात्मक प्रदर्शन पर जोर दें. आर्थिक सबलता के मन नई युक्तियों की ओर केंद्रित होगा.  
धनु : कुछ नई महत्वाकांक्षाओं की सकारात्मकता के लिए आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी. अत्याधिक पारिवारिक जिम्मेदारियां मन को बोझिल करेंगी. अच्छे संबंधों के भावनात्मक सहयोग से उत्साह बढ़ेगा.
मकर : किसी पुराने संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. अपने मन को किसी नये रचनात्मक लक्ष्य के प्रति केंद्रित होंगे. नये संबंधों के साथ आपकी सहज घुलनशीलता प्रशंसनीय है. सुंदर कल्पनाएं मन पर प्रभावी होगी.
कुंभ : पारिवारिक दायित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. अच्छी सोच का लाभ प्राप्त करेंगे. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतिंत होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति चिंताएं समाप्त होंगी.
मीन : क्षमता से अधिक कार्यों का बोझ निजी महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति में बाधक होगा. समय व स्थिति के साथ अपने स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लायें. सगे-संबंधियों में भावनात्मक आकांक्षाएं कष्टकारी होंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment