जाने नींद में देखे स्वप्न का फल

Last Updated 01 Jun 2012 02:57:40 PM IST

कभी-कभी आप सोते वक्त नींद में सपने देखते हैं. कुछ सपने देख लेने के बाद आप सुबह मुस्कुराते हुए उठते हैं. वहीं कुछ सपने देखने के बाद आप यकायक जगा जाते हैं और बैचेन हो जाते है.


इसके लिए सुबह उठने की जरुरत नहीं है. यह स्वप्न इस कदर डरावने होते है कि आपके माथे पर पसीना आ जाता है. और आप सोचने लगते हैं की आखिर इस स्वप्न का क्य मतलब है. कहीं कोई अनिष्ट तो नहीं होने वाला है.

तो घबराइए नहीं हम आपके लिए लेकर आए हैं नींद में देखे स्वप्न का अर्थ. इन स्वपनों का फल क्या होता है इसकी जानकारी और इसके अर्थ को समझें.

जानिए कुछ स्वप्नों के अर्थ:-

स्वप्न में अंगूठी पहनते दिखे तो समझे आपको होगा धन लाभ.

आम का पेड़ दिखाई दे तो मिलेगा संतान सुख.

स्वयं को मृत्युवस्था में देखें तो बढ़ेगी आपकी आयु.

आत्महत्या करते देखना भी आयु में वृद्धि का सूचक है.

परीक्षा परिणाम फेल हुआ दिखाई दे तो समझे शुभ संकेत.

मकान बनाते हुए देखें तो हो सकती है धन की प्राप्ति.

इमली खाना पुत्र लाभ, इमली का पेड़ देखना स्वास्थ्य में सुधार आए.

आकाश में इंद्रधनुष दिखाई दे तो जीवन में परिवर्तन आएगा.

किसी ऊंचे स्थान पर चढ़ना है उन्नति का संकेत.

तालाब में देखें कमल का फूल तो मिलेगा धन.

स्वप्न में दान करें तो शुभ हो.

दुकान खाली दिखे तो होगी धन हानि.

देवता के दर्शन स्वप्न में दिखे तो मिले खुशी खबरी.

किसी को दक्षिणा के रूप में पैसा देना या कोई वस्तु दान देना मंगल कार्य का सूचक है.

किसी का दाह संस्कार देखें तो होगी उत्तम आयु.

धन का दिखाई देना धन प्राप्ति का संकेत.

स्वप्न में धमकी देना शत्रु पर मिले विजय.

धार्मिक कार्य देखना परिवार में सुख बढ़ाता है.

स्वप्न में धूप दिखाई दे तो पदोन्नति हो.

कोई नदी का पानी पीते दिखे तो राज्य से लाभ मिले.

स्वच्छ नदी अभिलाषा की पूर्ति हो.

नवयौवना दिखे तो प्रेम बढ़ेंगे संबंध.

अपने को थूकता दिखाई दे तो आएंगी पीड़ा.

पहाड़ पर से गिरना या कहीं से भी गिरना देता अशुभ संकेत.

स्वयं रोता दिखाई दे तो मिलेगा अशुभ परिणाम.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment