शहद दालचीनी की चाय मोटापा घटाए

शहद दालचीनी की चाय से बर्न करे कैलोरी, और भी है बड़े फायदे

शारीरिक क्रिया न करने पर हमारे शरीर में चर्बी जमने लगती है और इसी क्रिया में यदि आप बहुत दिनों से अपना मोटापा कंट्रोल करने की सोच रहे हैं तो इस हनी और सिनामन रेसिपी को जरूर ट्राई कर देखेंय इस चाय को पीने से आपके शरीर की अत्यधिक कैलोरीज बर्न होगी, ऐसा मानना है एक जाने-माने पोषण चिकित्सक का. इसके अलावा यह हनी और सिनामन चाय शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाती है जिससे आपको कोई बीमारी जल्दी नहीं घेरेगी. आज कल लोग मोटापा कम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, तो ऐसे में अगर आप इस आसान से घरेलू नुस्खे को अपना लेंगे तो आपको फायदा ही होगा. इस चाय को अगर आप नियमित पिएंगे तो आप देखते ही देखते पतले हो जाएंगे. जाने कैसे बनाई जाती है हनी और दालचीनी की चाय.

 
 
Don't Miss