Sawan Shiv Hariyali Teej Significance: जानिए, क्यों और कैसे मनाते हैं ये त्यौहार

हरियाली तीज: जानिए, क्यों और कैसे मनाते हैं ये त्यौहार

सावन का महीना एक अजीब सी मस्ती और उमंग लेकर आता है। चारों ओर हरियाली की जो चादर सी बिखर जाती है उसे देख कर सबका मन झूम उठता है। ऐसे ही सावन के सुहावने मौसम में आता है तीज का त्यौहार। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज कहते हैं। उत्तर भारत में यह हरियाली तीज के नाम से भी जानी जाती है। सावन के महीने में तीज, नागपंचमी और सावन के सोमवार जैसे उत्सव उत्साह पूर्वक मनाए जाते हैं।

 
 
Don't Miss