एसेन्शियल ऑयल से मिलेगी डेंगू में राहत

PICS: डेंगू से लड़ने में एसेन्शियल ऑयल मददगार साबित

डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार डेंगू एक वायरल इंफैक्शन है जो एडीज मच्छर (प्रजाती) के काटने से डेंगू वायरस फैलता है. यह मच्छर दिन में ही काटता है. बुखार के दौरान प्लेटलेट्स कम होना इसका मुख्य लक्षण हैं. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता. बुखार के साथ सबसे सामान्य लक्षण है सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा का खराब हो जाना. कभी-कभी, यह लक्षण फ्लू के साथ मिलकर कंफ्यूज भी कर देते हैं. पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू इंफेक्शन का पता ब्लड टेस्ट के द्वारा लगाया जाता है. इस दौरान आपको सही से आराम करने और बहुत सारे पेय पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है. तो वहीं अंग्रेजी दवाओं के सेवन से अन्य रक्त कोशिकाओं पर भी असर पड़ता है, हमारी एक्सपर्ट और मैडअबाउटवेलनेस खुशबू जैन ने बताया की नैचुरल थैरेपी बचाव में तो मदद करती है बिना किसी साइड इफैक्ट के. इस बीमारी से लड़ने में कुछ एसेन्शियल ऑयल मददगार साबित हो सकते हैं.

 
 
Don't Miss