एसेन्शियल ऑयल से मिलेगी डेंगू में राहत

PICS: डेंगू से लड़ने में एसेन्शियल ऑयल मददगार साबित

सिट्रोनेला (गंजनी) ऑयल: सिट्रोनेला ऑयल यानी गंजनी का तेल सिम्बोपोगान की पत्तियों व तने से प्राप्त होता है. सिम्बोपोगान लेमनग्रास की प्रजाति से ही है. यह तेल काफी आसानी से मच्छर के काटने से बचाता है. इसे शरीर पर डॉयरेक्ट लगाने की बजाय आप इसका इस्तेमाल ऑयल डिफयूज़र व बाम के जरिए कर सकते हैं. मच्छरों को हटाने के लिए सिट्रोनेला मोमबत्तियों का इस्तेमाल भी किया जाता है. सिट्रोनेला ऑयल व लेमन ग्रास ऑयल के निचोड़ को स्प्रे के जरिए स्थानीय जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. खाली पेट मच्छरों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि लेमन ग्रास ऑयल को क्रीम व लिक्विड पैराफीन सल्यूशन के तौर पर प्रयोग करना ज्यादा प्रभावशाली है बजाय विज्ञापन में दिखाई जाने वाली अन्य क्रीम से.

 
 
Don't Miss