धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी, जानिए धार्मिक महत्व

PICS: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी, जानिए धार्मिक महत्व

यम के नाम से दीया निकालने के बारे में भी एक पौराणिक कथा है कि एक बार राजा हिम ने अपने पुत्र की कुंडली बनवायी. इसमें यह बात सामने आयी कि शादी के ठीक चौथे दिन सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो जाएगी. हिम की पुत्रवधू को जब इस बात का पता चला तो उसने निश्चय किया कि वह हर हाल में अपने पति को यम के कोप से बचाएगी. शादी के चौथे दिन उसने पति के कमरे के बाहर घर के सभी जेवर और सोने-चांदी के सिक्कों का ढेर बनाकर उसे पहाड़ का रूप दे दिया और खुद रात भर बैठकर उसे गाना और कहानी सुनाने लगी ताकि उसे नींद नहीं आए.

 
 
Don't Miss