धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी, जानिए धार्मिक महत्व

PICS: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना-चांदी, जानिए धार्मिक महत्व

रात के समय जब यम सांप के रूप में उसके पति को डसने आया तो वह आभूषणों के पहाड़ को पार नहीं कर सका और उसी ढेर पर बैठकर गाना सुनने लगा और पूरी रात बीत गई. इसके बाद अगली सुबह सांप को लौटना पड़ा. इस तरह हिम की पुत्रवधु ने अपने पति की जान बचा ली. माना जाता है कि तभी से लोग घर की सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन अपने घर के बाहर यम के नाम का दीया निकालते हैं ताकि यम उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए.

 
 
Don't Miss