जानिए, क्यों मनाया जाता है कुम्भ

PICS: जानिए, क्यों मनाया जाता है कुम्भ और क्या है इसकी महत्ता

वाल्मीकि रामायण में कहा गया है कि श्री राम अपने वनवास काल में जब ऋषि भारद्वाज से मिलने गए तो वार्तालाप में ऋषिवर ने कहा कि हे राम गंगा यमुना के संगम का जो स्थान है वह बहुत ही पवित्र है आप वहां भी रह सकते हैं। श्रीरामचरितमानस में प्रयागराज की महत्व का वर्णन बहुत रोचक तरीके से और विस्तार पूर्वक किया गया है- माघ मकरगत रवि जब होई । तीरथ पतिहिं आव सब कोई। देव दनुज किन्नर नर श्रेनी । सादर मज्जहिं सकल त्रिवेणी। पूजहिं माधव पद जल जाता । परसि अछैवट हरषहिं गाता। भरद्वाज आश्रम अति पावन । परम रम्य मुनिवर मन भावन। तहां होइ मुनि रिसय समाजा । जाहिं जे मज्जन तीरथ राजा।

 
 
Don't Miss