कीमो संग 'वॉक' बेहतर!

कैंसर के मरीजों के लिए

परीक्षण: इन चूहों को पहले कैंसर कोशिकाओं 'मेलानोमा सेल्स' वाले इंजेक्शन दिए गए. इससे यह चूहे कैंसर से पीड़ित हो गए. इन चूहों को कीमोथेरैपी की गई और उन्हें कैंसर रोधी दवा 'डोक्सोरबिसिन' यानी 'एडिरायामाइसिन' दी गई. फिर एक समूह के चूहों को दवा देने के बाद हफ्ते में पांच दिन चहलकदमी करने दी गई और बाकी चूहों को निठल्ला बैठा दिया गया. इसके दो हफ्ते बाद कैंसर से पीड़ित इन चूहों का परीक्षण किया गया. इसमें यह पता चला कि कीमोथेरैपी के दौरान हफ्ते में पांच दिन 45 मिनट चहलकदमी करने वाले चूहों का 'ट्यूमर' तेजी से घटा. इसलिए वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कीमोथेरैपी के दौरान एक्सरसाइज करने से कैंसररोधी दवा 'डोक्सोरबिसिन' के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है.

 
 
Don't Miss