कीमो संग 'वॉक' बेहतर!

कैंसर के मरीजों के लिए

'कीमोथेरैपी' के साइड इफेक्ट्स: कीमोथेरैपी के दौरान कैंसररोधी दवा 'डोक्सोरबिसिन' देने के हानिकारक साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं. इसके चलते मरीज को थकावट होती है और सांस फूलने लगती है. इस दौरान लाल रक्त कणिकाएं (रेड ब्लड सेल्स) घटने के कारण बाद में एनीमिया होने की भी आशंका रहती है. प्लैटलेट्स गिर जाती हैं. कीमोथैरपी के बाद भी मरीज में थकावट सी रहती है. मरीज को बीमार होने का अहसास होता है. गले और मुंह में घाव आ जाते हैं. डायरिया हो जाता है. उल्टी हो जाती है. हृदय की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है. इसके चलते भविष्य में हृदय की बीमारी होने की आशंका रहती है.

 
 
Don't Miss