379 फीट लंबा पेड़

 379 फीट लंबा पेड़

कोस्ट रेडवुड प्रजाति की गिनती अमूमन लंबे पेड़ों की दुनिया में की जाती है. इन्हीं की प्रजाति के हिपेराइन पेड़ को साल 2006 में गिनीज बुक ऑफ र्वल्ड रिकॉर्डस ने विश्व के सबसे लंबे पेड़ होने का खिताब प्रदान किया. यह पेड़ उत्तरी कैलिफोर्निया में मौजूद है. विश्व के सबसे लंबे पेड़ को खोजने का श्रेय अमेरिका के प्रकृतिविद क्रिस एटकिन्स और माइकल टेलर को जाता है जिन्होंने अगस्त 2006 में अमेरिका के कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल पार्क के दूरदराज इलाकों में इसकी खोज की.

 
 
Don't Miss