379 फीट लंबा पेड़

 379 फीट लंबा पेड़

1978 में इसे स्टेट पार्क द्वारा खरीद लिया गया. सर्वप्रथम, जब इसे प्रोफेशनल लेजर मेजरमेंट उपकरण की मदद से मापा गया, तब इसकी लंबाई 378.1 फीट थी. बाद में सितम्बर 2006 में हमबोल्ट स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. स्टीव ने इस पर चढ़कर इसे फिर से मापा. तब इसकी लंबाई में काफी अंतर पाया गया. एटकिन्स और टेलर ने इससे पहले जुलाई 2006 में इसी राष्ट्रीय पार्क में दो अन्य कोस्ट रेडवुड हेलोयस और इकेरस की भी खोज की थी. इसमें हेलोयस की लंबाई 376.3 फीट तथा इकेरस की लंबाई 371.2 फीट मापी गई.

 
 
Don't Miss