World Hepatitis Day: रहें जागरुक, हर 12 में से 1 व्यक्ति इसकी चपेट में

PICS: साइलेंट किलर हेपेटाइटिस-C से भारत में हर साल 1.2 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं

हेपेटाइटिस बी एवं सी से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन के समय सावधानी बरतें ‘साथ ही हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए टीकाकरण की सलाह दी है. हेपेटाइटिस बी तेजी से फैल रहा है. लगभग 95 प्रतिशत लोग इसकी चपेट में है. हेपेटाइटिस बी लीवर में सूजन के साथ-साथ सिरोसिस एवं लीवर कैंसर का कारण भी बन सकता है. हेपेटाइटिस बी एवं सी अत्यंत घातक है. वरिष्ठ पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हेपेटाइटिस बी का लक्षणों में बुखार, थकान, जोड़ों में दर्द एवं जांडिस है. करोड़ लोग इसकी चपेट में हैं. लंबे समय तक इसके वायरस लीवर सिरोसिस एवं लीवर कैंसर के कारण भी बन जाते हैं. हेपेटाइटिस से लड़ने का सवरेत्तम हथियार टीकाकरण है. टीका 95 प्रतिशत लोगों में प्रभावी होता है. हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए तीन सूई लगवानी होती है. पहली दो सूई एक महीने के अंतराल पर एवं तीसरी सूई पहली सूई के छह महीने बाद लेनी चाहिए.

 
 
Don't Miss