World Hepatitis Day: रहें जागरुक, हर 12 में से 1 व्यक्ति इसकी चपेट में

PICS: साइलेंट किलर हेपेटाइटिस-C से भारत में हर साल 1.2 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं

हेपेटाइटिस सी का इसका इलाज अब संभव है. इसकी दो दवाएं सोफोसबुविर एवं सिमेप्रविर का इजाद हुआ है. इन गोलियों के सेवन से हेपेटाइटिस सी रोगी रोग मुक्त हो सकता है. हालांकि चौबीस सप्ताह तक दी जाने वाली इन दवाइयों की कीमत बहुत ज्यादा है. हेपेटाइटिस सी थकान, बुखार, पेट में दर्द एवं ऐंठन, भूख की कमी, डायरिया एवं पीले रंग की पेशाब के रूप में उभर कर सामने आता है. डॉ. मनोज ने बताया कि हेपेटाइटिस बी एवं सी का संक्रमण ब्लड ट्रांसफ्यूजन, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई, रेजर एवं कैंची से कटने से भी होता है. इसलिए कान छेदवाने एवं टैटू बनवाने में भी सावधानी बरतने की हिदायत उन्होंने दी। डॉ. मनोज ने कहा कि बचाव के लिए जरूरी है कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन के समय सावधानी बरतें और यौन संबंध के समय ऐहतियात बरतें।

 
 
Don't Miss