जरूरी है शिशु की पौष्टिक डाइट

 जन्म के पहले साल में बहुत जरूरी है शिशु की पौष्टिक डाइट

प्रसव के बाद यह दूध थोड़ा पीला और चिपचिपा होता है. इसे साइंटिफिक भाषा में कोलोस्ट्रम कहते हैं. चिकित्सक बताते हैं कि कोलोस्ट्रम नवजात के लिए लाइफ-लाइन होता है. इसमें कई तत्व ऐसे होते हैं, जो नवजात को संक्रमण से बचाने में कारगर साबित होते हैं. इसके अलावा मां के दूध में इम्यूनोग्लोबुलिन ए, लिम्फोसाइट, लैक्टोफेरिन, बाईफीडिस आदि कई ऐसे तत्व होते हैं, जो नवजात शिशु के विकास में लाभदायक भूमिका निभाते हैं. मां के दूध से ही शिशु की प्रतिरोधक प्रणाली विकसित होती है.

 
 
Don't Miss