लाल रंग का होता है गहरा असर

Photos: लाल रंग का होता है गहरा असर

बहुत से स्तनधारी प्राणी कुत्तों की तरह लाल और हरे रंग में फर्क नहीं कर पाते. जब हमारे पूर्वज जंगल के जीवन में ढल रहे थे तब उनकी आंखों के रेटिना में एक खास सेल विकसित हो रहा था. ये पत्तों के बीच से लाल चमकीले फलों को चुनने में मदद करता था. धीरे-धीरे गुस्से में नाक लाल होना ताकत की निशानी बन गया. मेंड्रिल बंदर इसका अच्छा उदाहरण हैं. जितना सेहतमंद बंदर, उतना गाढ़ा उसकी नाक का लाल रंग. 2004 में ‘यूनिर्वसटिी ऑफ डरहम’ के मनोवैज्ञानिकों रसेल हिल और रोबर्ट बार्टन ने शोध शुरू किया कि क्या मनुष्यों में ऐसा होता है. क्या मनुष्य भी ‘गुस्से में लाल’ हो जाते हैं.

 
 
Don't Miss