लाल रंग का होता है गहरा असर

Photos: लाल रंग का होता है गहरा असर

हिल और बार्टन ने 2004 के ओलिंपिक खिलाड़ियों के पहनावों पर शोध किया. मुक्केबाजी और ताईक्वांडो में हुए इस शोध में पाया गया कि लाल रंग की पोशाक पहनने वाले खिलाड़ियों के जीतने की संभावना पांच फीसद अधिक थी. ‘लाल रंग की पोशाक आपको जबरदस्त खिलाड़ी नहीं बनाती लेकिन जब आपका मुकाबला बराबरी के प्रतिद्वंदी से हो तो यह जीत और हार के संतुलन को जरूर प्रभावित करती है.’ फुटबॉल के मैदान पर शोध से पता चला कि यदि गोलकीपर ने लाल रंग पहना हो तो पेनॉल्टी शूटआउट में गोल की संभावना कम हो जाती है.

 
 
Don't Miss