नकसीर : क्या करें जब नाक से बहे खून

PICS: नकसीर: क्या करें जब नाक से खून बहे

नकसीर फूटने के और भी कारण हो सकते हैं, जैसे नाक की म्यूकस मेमटेब पर चोट, नाक की धमनियों पर दबाव, नाक में ट्यूमर या कोई संक्रमण, एस्प्रिन, मासिक धर्म की अनियमितता, सिर पर चोट, हाइपरटेंशन, ब्रेन हेमरेज आदि. इसकी आवृत्ति ठीक नहीं है. इसकी वजह से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है. परिणामस्वरूप चक्कर भी आने लगते हैं. नकसीर के मरीजों में सिरदर्द की शिकायत भी देखी गई है. नाक का संबंध गले से भी होता है, इसलिए नकसीर का कुछ हिस्सा पेट में चला जाता है. जिसकी वजह से खून की उल्टियां, बेहोशी की स्थिति निर्मित हो सकती है.

 
 
Don't Miss