नकसीर : क्या करें जब नाक से बहे खून

PICS: नकसीर: क्या करें जब नाक से खून बहे

करें प्राथमिक उपचार: रोगी को शांत एवं ठंडे स्थान पर ले जाएं. उसे नाक से सांस लेने या नाक साफ करने से मना करें.डिकॉन्जेस्टेंट नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करें. नथुनों को आपस में मिलाकर हल्के से दबाएं, यानी नेजल बोंस के ठीक नीचे. उसे मुंह से सांस लेने को कहें. नाक को पांच मिनट तक दबा रखें ताकि रक्त जम जमने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए. यदि अब भी रक्तस्रव बंद न हुआ हो, तो दोनों नथुनों में स्टरेलाइज्ड रूई लगाएं जिसका एक सिरा नाक के बाहर हो.

 
 
Don't Miss