नकसीर : क्या करें जब नाक से बहे खून

PICS: नकसीर: क्या करें जब नाक से खून बहे

नाक से अचानक खून बहने को नोजब्लीडिंग कहते हैं. इसे साधारण बात समझ कर नजरअंदाज न करें, अपितु इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर को बताएं और अपना उपचार कराएं. अन्यथा इससे अनके स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. नाक के बीच की दीवार काफी नाजुक होती है. यह बाहर की हवा को फिल्टर करती है और जब हवा बहुत सूखी होती है (जैसे कि सुखी गर्मियों में या सर्दियों की चुभती हवा), तो इससे नाक की अंदरूनी पर्त के पास स्थित रक्त वाहिनी फट जाती है. इससे नाक से खून बहने लगता है. इसे एपिसटैक्सिस कहते हैं. नाक से खून निकलने के कई कारण हो सकते हैं. गर्मियों में अत्यधिक श्रम, अधिक समय तक धूप में रहने या लू लगने से नकसीर फूटने की समस्या हो सकती है. मेडिकल साइंस में इसे एंपिस्टैक्सिस के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा, लिवर अथवा किडनी से जुड़ी बीमारियों की वजह से भी नोजब्लीडिंग हो सकती है. शराब का लंबे समय तक सेवन करने के कारण भी ऐसा हो सकता है. सर्दी, खांसी, एलर्जी और बार-बार तेजी से नाक साफ करने के कारण भी नाक से खून आ सकता है. जो लोग अनावश्यक रूप से नाक में उंगली करने के आदी हैं, उनके नाखूनों की वजह से भी नाक की नाजुक झिल्ली में चोट लग जाती है और खून आ सकता है. ड्राय एअर भी इसकी एक वजह हो सकती है.

 
 
Don't Miss