शिव समान प्रिय मोहिं न दूजा

 रामेश्वरम, राम के प्रिय हैं शिव

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और देवाधिदेव महादेव के उपासकों के अनन्य तीर्थ के रूप में रामेश्वरम की मान्यता पूरी दुनिया में मशहूर है. द्वादश ज्योतिर्लिगों में शुमार इस भव्य मंदिर के दिव्य शिवलिंग का श्रावण मास में उत्तरवाहिनी गंगा के पावन जल से अभिषेक होता है. देश के चार मुख्य धामों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, द्वारकाधीश और रामेश्वरम में शुमार यह तीर्थ शैव और वैष्णव, दोनों मतावलंबियों के लिए समान रूप से श्रद्धा का केंद्र है. पौराणिक महात्म्य रामकथा के मुताबिक, लंकापति रावण सीताजी को बलपूर्व क हर कर अपनी स्वर्णनगरी में ले गया था.

 
 
Don't Miss