क्यों मनाते हैं धनतेरस?

PICS: क्यों मनाते हैं धनतेरस? आज भी कायम है परम्परा

दीपावली से पहले मनाए जाने वाले धनतेरस से भी जुड़ी एक लोककथा है. जो कई युगों से कही और सुनी जा रही है. पौराणिक कथाओं में धन्वन्तरि के जन्म का वर्णन करते हुएबताया गया है कि देवताओं और असुरों के समुद्र मंथन से धन्वन्तरि का जन्म हुआ था. वह अपने हाथों में अमृत कलश लिए प्रकट हुए थे. इस कारण उनका नाम पीयूषपाणि धन्वन्तरि विख्यात हुआ. धन्वन्तरि को विष्णु का अवतार भी माना जाता है.

 
 
Don't Miss