क्यों मनाते हैं धनतेरस?

PICS: क्यों मनाते हैं धनतेरस? आज भी कायम है परम्परा

परम्परा के अनुसार धनतेरस की संध्या को यम के नाम का दीया घर की देहरी (बाहर) पर रखा जाता है और उनकी पूजा करके प्रार्थना की जाती है कि वह घर में प्रवेश नहीं करें और किसी को कष्ट नहीं पहुंचाए. देखा जाए तो यह धार्मिक मान्यता मनुष्य के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन से प्रेरित है. यम के नाम से दीया निकालने के बारे में भी एक पौराणिक कथा है कि एक बार राजा हिम ने अपने पुत्र की कुंडली बनवायी. इसमें यह बात सामने आयी कि शादी के ठीक चौथे दिन सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो जाएगी.

 
 
Don't Miss