इस दिन हुआ था राधा-कृष्ण मिलन

PICS: श्रीपंचमी को हुआ था राधा-कृष्ण मिलन

मान्यता है कि इसी मौके पर कृष्ण का राधा से मिलन हुआ था. भक्तजन मानते हैं कि रति और कामदेव राधा और कृष्ण के ही प्रतीक हैं. वृंदावन के श्रीराधाश्यामसुंदर मंदिर में वसंत पंचमी के दिन राधा-कृष्ण महोत्सव होता है. महोत्सव की इस सुदीर्घ परंपरा के पीछे एक रोचक कथानक है. 1535 में चैत्री पूर्णिमा के दिन पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में जन्मे वैष्णव संत श्यामानंद प्रभुपाद का मन बालपन से ही भगवद्भक्ति में रमने लगा था. 1554 में 18 वर्ष की आयु में घर छोड़कर उन्होंने श्रील हृदय चैतन्य अधिकारी ठाकुर से संन्यास दीक्षा ली. दीक्षा पूरी होने के बाद ये कृष्णदास कहलाने लगे.

 
 
Don't Miss