रक्षाबंधन से जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

PICS: लक्ष्मी जी ने बांधी थी राजा बलि को राखी, रक्षाबंधन से जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

एक पौराणिक कथा के अनुसार जब देव और दानवों में युद्ध शुरू हुआ तो दानव देवताओं पर भारी पड़ने लगे. तब इन्द्र घबराकर वृहस्पति के पास पहुंचे. इन्द्र की व्यथा उनकी पत्नी इंद्राणी ने समझ ली थी. उन्होंने रेशम का धागा मंत्रों की शक्ति से पवित्र कर के अपने पति के हाथ पर बांध दिया. वह श्रावण पूर्णिमा का दिन था. लोगों का विश्वास है कि इस युद्ध में इसी धागे की मंत्रशक्ति से इन्द्र की विजय हुई थी. मान्यता है कि उसी दिन से श्रावण पूर्णिमा के दिन रेशमी धागा बांधने की प्रथा चली आ रही है.

 
 
Don't Miss