कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं?

सावधान! कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं

ऐसे लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क : पेन किलर्स की लत ऐसी होती है कि छुड़ाए नहीं छूटती. ऐसे लोगों में कुछ लक्षण भी देखे जा सकते हैं जैसे उनका ध्यान सदैव पेनकिलर्स लेने पर ही रहता है. एक डोज लेने के बाद वे अगली डोज के बारे में सोचने लगते हैं और जैसे ही वह समय नजदीक आने लगता है, उनकी बैचेनी बढ़ जाती है और वे उसे लेकर ही दम लेते हैं. यदि न ले तो मनोवैज्ञानिक रूप से उन्हें दर्द का अहसास होने लगता है.

 
 
Don't Miss