कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं?

सावधान! कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं

पेन किलर को नशा न बनने दें : जब किसी व्यक्ति को दर्द निवारक लेने की लत पड़ जाती है, तो उसका एक नशा-सा हो जाता है और फिर उसे लिए बगैर शरीर साथ नहीं देता. हाथ पैर जवाब देने लगते हैं. उन्हें दर्द से राहत तभी मिलती है जब वे उसकी डोज बढ़ा देते हैं. पहले 24 घंटे मे एक बार पेनकिलर लेते थे जो हर चार घंटे में लेनी पड़ती है. जो लोग नारकोटिक पेनकिलर्स लेते हैं, वे तो उसके इतने आदी हो जाते हैं कि उसे लिए बगैर एक दिन भी काम नहीं चल सकता.

 
 
Don't Miss