भगवान श्रीराम भी आए थे इस धाम

PICS: पूर्ण पीठ है मां विंध्यवासिनी धाम, भगवान श्रीराम भी आए थे यहां

ऐसा माना जाता है कि इन तीनों देवियों के दर्शन किये बिना विंध्याचल धाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है. इन तीनों के केंद्र में हैं मां विंध्यवासिनी. यहां निकट ही कालीखोह पहाड़ी पर मां महाकाली तथा अष्टभुजा पहाड़ी पर मां अष्टभुजी देवी विराजमान हैं. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि 51 शक्तिपीठों में केवल मां विंध्यवासिनी ही पूर्णपीठ है क्योंकि केवल यही ऐसा स्थान है जहां देवी के पूरे विग्रह के दर्शन होते हैं जबकि अन्य शक्तिपीठों में देवी के अलग-अलग अंगों की पूजा प्रतीक रूप में होती है.

 
 
Don't Miss