चार धाम: दिव्य तीर्थ के मुकुटमणि

PICS:

यमुनोत्री : गढ़वाल हिमालय की पश्चिम दिशा में उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव है. यमुनोत्री मंदिर में सूर्यपुत्र शनि व यम की बहन देवी यमुना की आराधना की जाती है. यमुनोत्री धाम से एक किमी की दूरी पर चंपासर ग्लेशियर है, जो यमुना का मूल उद्गम माना जाता है. धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि प्राचीन काल में इस स्थान पर असित मुनि की साधना स्थली थी. कहा जाता है कि यहीं उन्होंने देवी यमुना की आराधना की थी, जिससे प्रसन्न हो यमुना जी ने उन्हें दर्शन दिये थे. पवित्र यमुनोत्री मंदिर बांदरपूंछ के पश्चिमी छोर पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण जयपुर की महारानी गुलेरिया ने 19वीं शताब्दी में करवाया था.

 
 
Don't Miss