चार धाम: दिव्य तीर्थ के मुकुटमणि

PICS:

पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना जी सूर्य की बेटी हैं और बेटा यम. कहा जाता है कि यम अपनी बहन यमुना के जल में श्रद्धापूर्वक स्नान करने वाले लोगों के साथ सख्ती नहीं बरतते. इसीलिए यमदेव की कृपा पाने के लिए लोग यहां डुबकी लगाते हैं. यमुनोत्री मंदिर के समीप गर्म पानी के कई सोते (स्रेत) भी हैं. इनमें से सूर्यकुंड विशेष रूप से प्रसिद्ध है. कहा जाता है अपनी बेटी को आशीर्वाद देने के लिए भगवान सूर्य ने यहां गर्म जलधारा का रूप धारण कर लिया था. यहां आने वाले श्रद्धालु इस कुंड में चावल और आलू कपड़े में बांधकर डाल देते हैं. कुछ ही देर में वे पक जाते हैं. सूर्यकुंड के नजदीक ही एक शिला है जिसको ‘दिव्य शिला’ के नाम से जाना जाता है.

 
 
Don't Miss