मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता...

 या देवी सर्वभू‍तेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता...

मां कात्यायनी सिंह पर सवार, चार भुजाओं वाली और सुसज्जित आभा मंडल वाली देवी हैं. इनके बाएं हाथ में कमल और तलवार और दाएं हाथ में स्वस्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा है. मां कात्यायनी की भक्ति और उपासना द्वारा मनुष्य को बड़ी सरलता से अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है.

 
 
Don't Miss