बुद्धि की देवी स्कंदमाता

 विद्या-बुद्धि की देवी हैं स्कंदमाता

कथा भगवान स्कंद 'कुमार कार्तिकेय' नाम से भी जाने जाते हैं. ये प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति थे. पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है. इन्हीं भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस स्वरूप को स्कंदमाता नाम से जाना जाता है. महत्व शास्त्रों में इस देवी का पुष्कल महत्व बताया गया है.

 
 
Don't Miss