इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

 करवाचौथ के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

सोलह श्रृंगार के साथ किए जाने वाला व्रत करवाचौथ पर जानदार पहनावे के साथ मेकअप भी अगर उसे कांप्लिमेंट करता हुआ हो तो त्योहार की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. इस दिन मैजन्टा, रेड, ऑरेंज, ग्रीन और मरून रंग की साड़ी या लहंगा पहने जाने का रिवाज है. आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप के कुछ टिप्स. मेकअप का पहला स्टेप है क्लींजिंग. अपनी स्किन के अनुसार क्लींजिंग मिल्क या क्लींजिंग क्रीम से चेहरे को क्लीन करें और इसके बाद किसी अच्छी क्वालिटी के टनर से स्किन को टन कीजिए. ऐसा करने से पसीना कम आएगा और मेकअप देर तक टिका रहेगा. मेकअप की शुरूआत करने से पहले मॉयश्चराइज़र से स्किन को मॉयश्चराइज़ कर लें क्योंकि स्मूद स्किन पर मेकअप अच्छे से स्प्रैड होकर सेट हो जाता है. यदि चेहरे पर कई दाग, डार्क सर्कल या किसी भी प्रकार का निशान हैं तो घबराएं नहीं, अपने मेकअप के जरिए चेहरे के दाग को छुपाकर चांद सी खूबसूरती पा सकती हैं. इन दाग और निशान को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कीजिए. फ्लॉलैस स्किन के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता फांउडेशन या बेस लगाएं और उसे सेट करने के लिए ऊपर से पाउडर की परत लगा लें. लेकिन यदि आप इन दोनों प्रोडक्ट्स के झंझट से बचना चाहती हैं तो केवल मूज भी लगा सकती हैं.

 
 
Don't Miss