- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

गोरे चेहरे पर पिंक कलर का ब्लशऑन इस्तेमाल करें और यदि सांवली हैं तो आप पर पीच शेड का ब्लशर बहुत अच्छा लगेगा. नाक के दोनों साइड, चीक्स बोंस और डबल चिन को छुपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशऑन से कॉन्टरिंग कर लें. इससे आपका फेस पतला दिखेगा और लुक बेहद सॉफ्ट व नैचुरल नजर आएगा. चीक्स बोन्स को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का यूज भी कर सकती हैं. फैशन में कभी कुछ इन तो कभी कुछ आउट होता रहता है, जैसे बात करें अगर लेटेस्ट ट्रेंड की तो इस बार शिमर इन और ग्लिटर्स आउट है.
Don't Miss