कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

व्यक्तित्व को बनाने में सभी का योगदान है, इसे याद रखें: हमारे व्यक्तित्व को बनाने में काफी लोगों की भूमिका होती है. हमारा बाहरी व आंतरिक व्यक्तित्व कई लोगों से मिली प्रेरणा का परिणाम होता है. महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने कहा था- ‘मैं तो यही अनुभव करता हूं कि मेरे भीतरी व बाहरी जीवन के निर्माण में कितने अनगिनत लोगों का हाथ रहा है. हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं जो हमने लिया है, उतना तो वापस कर ही सकते हैं. हमारे व्यक्तित्व व कॅरियर को बनाने वाले लोगों को याद करना जरूरी है. जो छूट गए, कोई बात नहीं, जो अभी है कम से कम उनसे जो मिला है, उसके लिए उनका धन्यवाद जरूर करें’.

 
 
Don't Miss