कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

जब कुछ जुड़ता है, तभी कुछ बनता है: जब हम कॅरियर के लिए कुछ जोड़ते हैं, जोड़ते-जोड़ते, इतना कुछ जुड़ जाता है, हमें पता ही नहीं चलता कि यह कैसे जुड़ गया. कई पुस्तकों को लिख चुका एक लेखक जब अपनी पहली पुस्तक व हाल ही में लिखी पुस्तक के बीच में तुलना करता है तो उसे देख कर दंग रह जाता है. पहली व अंतिम पुस्तक के बीच इतना कुछ जुड़ा है, जिसके कारण उसके लेखन में सुधार हुआ है. एक कलाकार जब अपने पहले स्कैच को देखता है और कई वर्षो बाद के स्केच को देखता है तो उसमें जमीन-आसमान का अंतर दिखाई पड़ता है. जब हम खुद को बनाने व गढ़ने के लिए जोड़ना शुरू करते हैं, जोड़ते जोड़ते, इतना कुछ जोड़ लेते हैं कि खुद को देखकर ही हैरानी होती है. निरंतर सीखते रहना ही जीवन का नियम है. कॅरियर में कामयाबी के लिए इसे सिखना जरूरी है.

 
 
Don't Miss