कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

कॅरियर में कामयाबी के लिए सीखना जरूरी है

छूट गए अवसरों पर सोचने की जरूरत नहीं है: जीवन में एक अवसर जाता है, तभी दूसरा आता है. एक छूटता है, तभी नया अवसर मिलता है. जो छूट गया है उस पर अधिक सोचने की जरूत नहीं है. छूटने से कोई बड़ा नुकसान न हो, इसको लेकर सतर्क रहें, लेकिन छूटना जीवन का नियम है. एक गाड़ी छूटती है, तो दूसरी मिलती है. पुराना छूटता है तो नया आता है. गर्मी छूटती है तभी सर्दी आती है. पेड़ से पुराने पत्ते गिरते हैं, तभी नए आते हैं. एक फसल कटती है, तो दूसरी फसल आती है. छूटने पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. सोचना इस बात पर है कि जो हमें नया मिला है, उसका अधिक से अधिक उपयोग हम कैसे कर सकते हैं. हमारे कॅरियर में उससे कैसे वेल्यू एडिशन हो सकता है. इस पर विचार करते रहना जरूरी है.

 
 
Don't Miss