करवाचौथ: जानें, पूजा का मुहूर्त और कब होंगे चंद्रदर्शन

करवाचौथ: सौ वर्ष बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानिए पूजा का मुहूर्त और कब होंगे चंद्रदर्शन

करवाचौथ पूजा का मुहूर्त और चंद्रोदय : ज्योतिषियों के मुताबिक 19 अक्टूबर, बुधवार को पूजा का मुहूर्त 5:43 से 6:59 बजे तक है. 8:51 बजे चंद्रमा के दर्शन होंगे और यही अर्घ्य का समय होगा. विवाहित स्त्रियां इस दिन अपने पति की दीर्घ आयु एवं स्वास्थ्य की मंगल कामना करके भगवान रजनीश (चंद्रमा) को अर्घ्य अर्पित कर व्रत पूर्ण करती हैं. करवाचौथ के दिन श्री गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है.

 
 
Don't Miss