करवाचौथ: जानें, पूजा का मुहूर्त और कब होंगे चंद्रदर्शन

करवाचौथ: सौ वर्ष बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानिए पूजा का मुहूर्त और कब होंगे चंद्रदर्शन

सौ वर्षों बाद बनेगा विशेष संयोग : ज्योतिषियों व जानकारों के अनुसार इस वर्ष करवाचौथ पर बन रहा संयोग सौ वर्षों बाद आया है. बुधवार का दिन, शुभ कार्तिक मास तथा रोहिणी नक्षत्र इस करवाचौथ को दिव्य बना रहे हैं. इस दिन चंद्रमा अपने रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे, बुध अपनी कन्या राशि में रहेंगे. इसी दिन गणेश चतुर्थी और श्रीकृष्ण का रोहिणी नक्षत्र भी है. बुधवार को गणेश जी एवं कृष्ण जी दोनों का दिन माना जाता है.

 
 
Don't Miss