नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उम्मीद की किरण: नसबंदी के बाद भी बच्चा संभव!

उत्तराखंड की केदारनाथ घाटी में घटी त्रासदी में अपने बच्चे खो चुके ऐसे पैरेंट्स फिर से बच्चा चाहते हैं जिनमें कई महिलाएं परिवार नियोजन सर्जरी करवा चुकी हैं. अब सवाल ये है कि क्या अब वे महिलाएं दोबारा मां बनने का सूख प्राप्त कर सकती है. तो इसका जवाब है, हां. ऐसे लोगों के लिए रीकैनलाइजेशन सर्जरी उम्मीद की किरण है. इसके जरिए नसबंदी करा चुकी महिलाएं फिर से मां बन सकती हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि परिवार नियोजन के लिए एक बार सर्जरी करवा चुकीं महिलाएं फिर से मां नहीं बन सकती हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा नहीं है. ऐसे लोग बाद में बच्चा चाहें तो रीकैनलाइजेशन सर्जरी के जरिए महिला फिर से बच्चा पैदा करने में सक्षम हो सकती है. हालांकि यह रेयर सर्जरी है और 80 फीसद से ज्यादा केसों में सफल रहती है. (साभार- ज्ञानप्रकाश/एसएनबी)

 
 
Don't Miss